रामगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब रामगढ़ का 64 वां पदस्थापना समारोह सोमवार को गांधी चौक स्थित रमणीक लाल मानिक मेमोरियल रोटरी हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, रोटरी सह-जिलापाल धीरज सिंह, संजय अग्रवाल, विजय कुमार, राजेंद्र जैन, निलांजन दत्ता, प्रदीप सिंह, राहुल जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने दिया। जबकि निवर्तमान सचिव निलांजन दत्ता ने सचिव प्रतिवेदन पेश किया।
नए सत्र के अध्यक्ष ने टीम के साथ लिया शपथ
कार्यक्रम में नए सत्र के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की टीम ने शपथ ग्रहण किया। जिसमें उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स राहुल जैन, कमलेश्वर सिंह, निलांजन दत्ता, राजेश मोदी, विजय पोद्दार, प्रदीप सिंह को पिन देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं राहुल जैन ने संयुक्त रूप से किया।
क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में पुराना इतिहास रहा है :संजय अग्रवाल
क्लब के नए अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि क्लब वर्षों से जो प्रोजेक्ट करते आ रहा है, उसे जारी रखा जाएगा। क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में पुराना इतिहास रहा है। हम इस परंपरा को जारी रखेंगे। सचिव विजय कुमार ने आने वाले प्रोग्राम के बारे मे जानकारी दी।
विधायक ममता देवी बनी ओनेरी मेंबर
विधायक ममता देवी को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब रामगढ़ का ओनेरी मेंबर बनाया गया। संजय कुमार एवं पलविंदर सिंह को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब रामगढ़ का सदस्य बनाया गए। सह-जिलापाल धीरज सिंह ने नए सत्र के पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। विधायक ममता देवी ने कहा कि रोटरी क्लब रामगढ़ का पुराना सामाजिक क्षेत्र में इतिहास रहा है। रोटरी क्लब रामगढ़ लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक सेवा की क्षेत्र में कार्य कर रहा है। टोकन ऑफ लव, रोटरी प्रतीक चिन्ह देकर ममता देवी को सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Shiv Puja Niyam: भगवान शिव के मंदिर से लौटते समय इन गलतियों से बचें, पूजा का नहीं मिलेगा कोई फल
ENG vs IND 2025: 'विराट कोहली की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं गिल': पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने शुभमन पर साधा निशाना
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां, जानें कैसे हुआ ये सब`
ind vs eng: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में 8 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग पर दोबारा काम शुरू, पांच महीने पहले हादसे में दबे थे 8 मजदूर