विदिशा, 2 मई . मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सिरोंज तहसील क्षेत्र के मदागन घाटी में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला समेत चार बारातियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़िताें को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
जानकारी के अनुसार इंदौर के पास मानपुर तहसील के आंवलीपुरा गांव से गुरुवार को एक बारात विदिशा जिले के सिरोंज से आई थी. आदिवासी परिवार में शादी समारोह के बाद रात में ही पिकअप वाहन से बारात वापस जा रही थी. रात करीब साढ़े 10 बजे मदागन घाटी के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लटेरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य 12 घायलों का इलाज चल रहा है. देर रात कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी लटेरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और घायलों से बातचीत की.
हादसे के सूचना मिलते ही लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि बारात इंदौर के आंवलीखेड़ा गांव लौट रही थी. ये लोग बारात लेकर सिरोंज की जटाशंकर के पास से वापस आ रहे थे. पिकअप में 16 लोग सवार थे, जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को तत्काल लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. दूल्हा-दुल्हन दूसरी गाड़ी में सवार थे.एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण (20) पुत्र कालू निवासी मानपुरा जिला रतलाम, गोकुल (18) निवासी कारोदिया जिला रतलाम, बसंती बाई (32) पत्नी हुकुम सिंह निवासी ग्राम बरोड़ जिला खंडवा और हजारी लाल (40) पुत्र बिहारी निवासी सिबनी बनापुरा जिला नर्मदापुरम के रूप में हुई है. इसके अलावा शांतिबाई (30) पत्नी रमेश, जितेन्द्र (16) पुत्र कालू, हेमराज (12) पुत्र नन्दू, तीन वर्षीय रागिनी पुत्री किशोर, लक्ष्मी (22) पत्नी किशोर, अजय (11) पुत्र संतोष नंदू (40) पुत्र सुखराम, द्वारिका बाई (35) पत्नी नंदू, छोटू (12) पुत्र हुकुम, किशोर (13) पुत्र करण, तोफान (25) पुत्र कालू, दीपक (8) पुत्र हुकुम और रीना (22) पत्नी मुकेश घायल हैं. ये सभी आवलीपुरा मानपुर के रहने वाले हैं.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे की घोषणामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे में चार लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनाें को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो-दो लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं.
तोमर
You may also like
राहुल गांधी के दबाव में सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला लिया : कांग्रेस
पाक क्रिकेटरों पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक: बाबर आजम, रिजवान और शाहीन के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
'शादी हम किये हैं आते आप हैं.' बीवी को वकील संग रंगे हाथ कांस्टेबल ने पकड़ा, हाईवोल्टेज ड्रामे में पत्नी ने खुद को ऐसे किया डिफेंड 〥
मौसम दिखाएगा अब रौद्र रूप, 7 और 8 को प्रदेश में बारिश का अलर्ट, देखें IMD का अपडेट 〥
10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली