शिमला, 28 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा और अधिकतम तापमान में उछाल आया. मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया.
राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के केलांग में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 42 डिग्री सेल्सियस रहा. कहीं भी वर्षा या हिमपात की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों जैसे कि लाहौल स्पीति के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे, किन्नौर जिला के रिकांगपिओ और शिमला जिला के कोटखाई में 39-39 किमी प्रति घंटे और कुफरी में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज व अगले दो दिन यानी 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई गई है. खासतौर पर 28, 29 और 30 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू का असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश के मैदानी इलाकों जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में लू का असर अधिक रहेगा.
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को दिन के समय घर के अंदर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक और 2 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है. 3 व 4 मई को भी हल्की बारिश या गर्जन की घटनाएं जारी रह सकती हैं, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
पहलगाम हमले के बाद टूरिस्ट के मोर्चे पर उमर अब्दुल्ला के साथ खड़ी हुई बीजेपी, बताया क्या है नया मिशन
Monika Choudhary Dance :मोनिका चौधरी ने 'जावण दे मरजाने' पर मचाया गदर! हैवी फिगर और कातिल मूव्स से स्टेज पर लगाई आग, बूढ़े भी हुए बेकाबू, वीडियो वायरल!
PM Kisan Yojana: किस उम्र तक किसान ले सकते हैं योजना का लाभ, जान लें आप
1 रुपये का डोनेशन भारतीय सेना के लिए… Whatsapp पर आ रहा मैसेज, सरकार ने बताई सच्चाई
पहलगाम अटैक: शाहिद अफरीदी के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व क्रिकेटर को कहा 'जोकर'