अमेठी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गौरीगंज रोड स्थित नारायणपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर चार युवक किसी कार्य से जा रहे थे. जैसे ही वे नारायणपुर गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर गिर पड़े. हादसे में बाइक सवार लालजी (25) निवासी कपूर चंद्रपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिव प्रकाश पुत्र जियालाल, अर्जुन पुत्र लालता और प्रमोद पुत्र साधू निवासी नारायणपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से हटाया और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद लालजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, “मौके पर पहुंचते ही घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.” उन्होंने यह भी बताया कि बोलेरो वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
हादसे के बाद से मृतक के गांव कपूर चंद्रपुर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए और आरोपी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न

पुलिस की लाठीचार्ज पर महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

पवित्र जोड़ा साहिब यात्रा का भाजपा करेगी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन: संजय गुप्ता

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल





