व्यापारियों ने पाक मुर्दाबाद, आपरेशन सिंदूर जिंदाबाद के लगाए नारेहमीरपुर 8 मई . गुरुवार को शाम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को मटियामेट करने को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान व्यापारी हाथों में तिरंगा और स्लोगन लिखी पटिटयां को लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे.
गुरूवार को उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने आपरेशन सिंदूर के सफल होने पर तिरंगा यात्रा निकाली. शाम राठ कस्बे के उरई बस स्टैंड़ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ. तिरंग यात्रा उरई बस स्टैंड़, मुख्य मार्ग से होते हुए अंबेडकर चौराहे पर पहुंची. इस दौरान व्यापारियों ने आतंकवाद खत्म करो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आपरेशन सिंदूर जिंदाबाद जैसे जोशीले नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस मौके पर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है वह याद किया जायेगा. कहा कि आपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को मार गिराने का काम किया है. उन्होंने भारत सरकार से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की मांग की. तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदीप गुप्ता, कैलास चंद्र अग्रवाल, मुहम्मद अनवार, मंगल सोनी, शिवशरण सोनी, संतोष परिहार, अवधेश जड़िया, अमरजीत सिंह अरोरा, काशी प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रहमत बेग, सप्पू ठेकेदार, प्रमोद तोमर, घनश्याम साहू, वाजिद खान, प्रमोद बजाज समेत सैकड़ों लोग रहे.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
NSA डोभाल क्यों है पाकिस्तान का काल, सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक 'चाणक्य' का अहम रोल….
गर्मी में काले आम का अनोखा स्वाद: जानें इसके बारे में
जम्मू में पाकिस्तानी F-16 को उडाया: जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला….
मजेदार जोक्स: पति गोवा गया 15 दिन तक नहीं लोटा, पत्नी ने मैसेज किया जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद रहे हो वो यहाँ मैं.. दान ˠ
नहीं मिली मोहब्बत तो कर लूंगी सुसाइड… नानी बन चुकी महिला 20 साल के प्रेमी के प्यार में पागल, थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा….