अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। अब, रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। महज 5 दिनों में ‘सैयारा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस साल की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 132.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये से अपनी दमदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन की कमाई 35.75 करोड़ रुपये रही और चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने 5 दिन में ही अपनी लागत का लगभग तीन गुना वसूल कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल करता है।
‘सैयारा’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी ने किया है, जो इससे पहले ‘अवारापन’ और ‘आशिकी-2’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। इस बार मोहित ने यशराज फिल्म्स के साथ साझेदारी करते हुए एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी पेश की है। फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी ने किया है, जबकि इसकी कहानी संकल्प सदन और रोहन शंकर की लेखनी से निकली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।———————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
शेर ˏ को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
64 ˏ साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन
IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान, क्लाइव लॉयड को भी मिला खास इनाम
मथुरा ˏ जा रही थी हिंदू लड़की, रास्ते में मुस्लिम युवक से हो गयी दोस्ती फिर 3 बार बनाए संबंध, अब बोली- मुझे
नजर ˏ हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर