रायपुर 29 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (मंगलवार) एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगे. 12:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:20 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे. दौरे के दौरान वे धार्मिक और राजनीतिक दोनों गतिविधियों में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री साय मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद उनका राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम तय है. यह मुलाकात राज्य स्तर के समन्वय और विभिन्न विकास मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री साय आज ही रात 11:30 बजे छत्तीसगढ़ लौट आएंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विष्णु देव साय का जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 2:20 बजे आगमन होगा, इसके बाद वे थोड़े समय के लिए जयपुर में रुकेंगे. 3:45 बजे हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, दौसा के लिए रवाना होंगे और वहां 4:20 बजे दर्शन व पूजा करेंगे. 5:00 बजे पुनः हेलीकॉप्टर से जयपुर लौटेंगे और 5:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का जयपुर सीएम हाउस में 7:15 बजे आगमन होगा और कुछ समय आरक्षित रहेगा. 7:45 बजे वे कार से होटल ताज, जय महल पैलेस के लिए रवाना होंगे और 8:00 बजे वहां पहुंचेंगे.8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. रात 8:35 बजे होटल से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
दुश्मन देश के हौसले बढ़ा रही कांग्रेस : तरुण चुघ
कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज,' पहलगाम पीड़ितों के परिजनों से नहीं मिले, कहां है जिम्मेदारी'
अगर आप अक्सर थक जाते हैं तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 'सुपरफूड्स', हमेशा रहेगी एनर्जी
वियतनाम में लगेगी सारनाथ के पवित्र बुद्ध अवशेष की प्रदर्शनी, रिजजू के नेतृत्व में 01 मई को जाएगा प्रतिनिधिमंडल
कैबिनेट ने शासकीय सेवकों, पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि का लिया निर्णय