-गुना और निवाड़ी में रिकॉर्ड वर्षा, ग्वालियर-मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में बारिश ने अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। मौसम विभाग के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में औसतन 28.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक है। यह पूरे मानसून कोटे का लगभग 77 प्रतिशत है, और अगस्त के अंत तक यह कोटा पूरा होने की संभावना है।
गुना-निवाड़ी में सबसे ज्यादा बारिश
राज्य में सबसे अधिक बारिश गुना जिले में दर्ज की गई है, जहां अब तक 45.8 इंच पानी गिर चुका है। निवाड़ी में भी 45.1 इंच, मंडला और टीकमगढ़ में 44 इंच, तथा अशोकनगर में 42 इंच बारिश हुई है। राज्य के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मानसून जमकर मेहरबान रहा है। पश्चिमी हिस्सों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में भी 43 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। रायसेन में बेतवा नदी ने विकराल रूप ले लिया था। खेत-मंदिर और पुल डूब गए थे। वहीं, अब भी कई डैम अपने खतरे के निशान के नजदीक बने हुए हैं।
ग्वालियर-मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर और मुरैना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, भिंड और श्योपुरकलां में बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश की असमानता की वजह से इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। इंदौर में महज़ 11 इंच, जबकि खंडवा में 12.8 इंच बारिश दर्ज हुई है।
अगस्त के दूसरे सप्ताह से फिर तेज बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो माह के अंत तक चलेगा। इसके चलते रक्षाबंधन पर ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम वैज्ञानिक दीपक शाक्य ने बताया कि टीकमगढ़, दक्षिणी छतरपुर/खजुराहो, उत्तरी सागर में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही निवाड़ी/ओरछा, उत्तरी छतरपुर, दक्षिणी सागर, दतिया/रतनगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर/एपी, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना/टीआर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर/अमरकंटक, शहडोल/बाणसागर बांध, उमरिया/बांधवगढ़, डिंडोरी, बालाघाट में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। मध्य रात्रि में मंडला/कान्हा, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, भोपाल/बैरागढ़, विदिशा/उदयगिरि, रायसेन/भीमबेटका/सांची, नरसिंहपुर, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, सीहोर, आगर, उज्जैन/महाकालेश्वर, इंदौर/एपी, देवास, दमोह में कहीं मध्यम व कहीं हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं, दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिली। दस अगस्त तक इसी प्रकार का प्रदेश में मौसम रहने का अनुमान है।
कृषि के लिए फायदेमंद लेकिन नुकसान भी कम नहीं
बारिश की अच्छी रफ्तार से खरीफ फसलों की बुआई को गति मिली है। किसानों को उम्मीद है कि यदि यही रफ्तार रही, तो इस बार फसलें बेहतर होंगी। वहीं, बारिश ने राहत तो दी, लेकिन बाढ़ जैसे हालात ने नुकसान भी पहुँचाया। गुना, शिवपुरी, अशोकनगर क्षेत्र में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें शासन से जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई।
उल्लेखनीय है कि जून-जुलाई में 275 लोगों की मौत, 1657 पशुओं की हानि और 3980 मकानों को नुकसान पहुँचने का आंकड़ा अब तक विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से सामने आया है। साथ ही 254 से अधिक सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
Love Rashifal : आज किन राशियों को मिलेगी प्यार की सौगात और किन्हें रिश्ता टूटने का दर्द ? एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल
तेंदुलकर बोले- सिराज को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं और 'बुमराह के बिना भारत की जीत महज संयोग'
मंडोर एक्सप्रेस में सुरक्षा पर सवाल, जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात
खेल मंत्रालय ने बदली सार्वजनिक प्राधिकरण की परिभाषा! आरटीआई के दायरे से बाहर हुआ बीसीसीआई
Aaj Ka Panchang 7 August 2025: त्रयोदशी पर बन रहे हैं विशेष योग, जानिए पूजा-पाठ का शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी