औरैया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में स्वाद और परंपरा का संगम कही जाने वाली भीखेपुर चौराहे स्थित गौरी मिठाई की दुकान अपने मशहूर गुलाब जामुन के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. करीब 75 साल पहले शुरू हुई यह दुकान अब कस्बे की पहचान बन चुकी है. यहां के गुलाब जामुन का स्वाद आज भी वही है, जो तीन पीढ़ियों से ग्राहकों की जुबान पर रचा-बसा है.
दुकान के वर्तमान संचालक अनुज पोरवाल बताते हैं कि उनके दादा स्व. सालिगराम पोरवाल ने वर्ष 1950 में यह दुकान शुरू की थी. उनके बाद पिता स्व. रामकुमार पोरवाल ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया. आज भी मिष्ठान बनाने में वही पारंपरिक तरीका अपनाया जाता है जिससे गुलाब जामुन का स्वाद कभी नहीं बदला. अनुज कहते हैं कि “हम गुलाब जामुन में मावा, केसर, इलायची, जावित्री, जायफल और वनस्पति घी का प्रयोग करते हैं. यही पुरानी रेसिपी आज भी इस मिठाई को खास बनाती है.”
त्योहारों के मौसम में यहां की रौनक देखते ही बनती है. लोग दूर-दराज के गांवों से भी सिर्फ गुलाब जामुन खरीदने आते हैं. कई ग्राहक तो पहले से ऑर्डर बुक करवा देते हैं ताकि आखिरी समय में मिठाई खत्म न हो जाए. उन्हाेंने बताया कि गुलाब जामुन की कीमत 200 रुपये प्रति किलो है.उन्हाेंने कहा कि त्याेहाराें के सीजन में मिष्ठान दुकानाें में अक्सर मिलावटी मिठाईयां बनाने की शिकायतें आती हैं या पकड़ी जाती हैं. इसकाे लेकर
उनका कहना है कि अनजान या नई जगह से मिष्ठान सस्ते या अन्य लुभावने चक्कर में पड़ कर न लें, यह सेहत के लिए हानिकारक है.
भीखेपुर की यह ऐतिहासिक दुकान न सिर्फ मिठाई प्रेमियों के स्वाद को संतुष्ट कर रही है, बल्कि परंपरा और भरोसे की मिठास को भी बरकरार रखे हुए है. बदलते दौर में भी इस दुकान का स्वाद वही पुराना और दिल छू लेने वाला बना हुआ है, जो इसे पूरे जिले की शान बनाता है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज