कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . त्यौहार के बीच भी मौसम चिंता का कारण बना हुआ है. मौसम विभाग ने अष्टमी पर एक नया निम्नचाप बनने की संभावना जताई है. लगातार बारिश और जलजमाव पहले ही डेंगू के मामलों में तेजी लाने का कारण बने हैं.
स्वास्थ्य भवन के अनुसार, इस साल की शुरुआत से 14 सितंबर तक कोलकाता में डेंगू के कुल 585 मामले सामने आए थे. 21 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 662 हो गई. यानी केवल सात दिनों में 77 नए मामले दर्ज हुए. विशेषज्ञों का कहना है कि दोबारा बारिश होने पर डेंगू संक्रमण और तेजी से फैल सकता है.
कोलकाता नगर निगम का आरोप है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई नागरिक, खासकर अपार्टमेंट निवासी, घरों और छतों पर पानी जमा रहने दे रहे हैं. वहीं, पंडाल आयोजकों में भी नियमों की अनदेखी की जा रही है. 25 अगस्त को नगर निगम ने सभी पूजा समितियों को पत्र जारी कर साफ निर्देश दिए थे कि पंडालों के आसपास जलजमाव न होने दें, बांस की खुली जगह ढकें या मिट्टी/ बालू से भरें और खुले क्षेत्रों में नियमित कीटनाशक स्प्रे करें. लेकिन निगम अधिकारियों के अनुसार, लगभग 80 प्रतिशत समितियां इन नियमों का पालन नहीं कर रही हैं.
नगर निगम के मुख्य कीट विशेषज्ञ देबाशीष विश्वास ने कहा कि पूजा के समय भी बारिश की आशंका है और यदि पंडालों के आसपास सख्त निगरानी नहीं होगी तो डेंगू संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है.
फोरम फॉर दुर्गोत्सव के शश्वत बसु ने बताया कि वे हर संभव है कदम उठा रहे हैं और कहीं कमी रह जाए तो नगर निगम के निर्देशों का पालन कर कार्रवाई की जा रही है.
विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर की तुलना में दक्षिण कोलकाता में डेंगू का जोखिम ज्यादा है. निगम कर्मियों ने पाया कि दक्षिण कोलकाता में कई घरों में फ्रिज की ट्रे, छत पर रखे गमले और परित्यक्त वस्तुओं में पानी जमा होने से एडीज एजिप्टी मच्छरों का लार्वा पनप रहा है. दूसरी ओर, कुछ नागरिक निगम को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका सवाल है कि खाली पड़ी जमीनों पर जमा पानी, सड़कों के किनारे पड़े नारियल के छिलके और चाय के कपों को हटाने की जिम्मेदारी किसकी है.
इस पर नगर निगम आयुक्त धवल जैन ने कहा कि डेंगू रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ निगम की ओर से निगरानी में भी कोई कमी नहीं रखी जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
क्या है ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की नई योजना
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन