रायगढ़ 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय को युद्धस्तर पर प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया है।
नगर निगम की टीम आज गुरुवार की सुबह से ही प्रभावित इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि नगर निगम अधिकारी कर्मचारी व सफाई अमले सहित 200 से अधिक लोगों को टीमों में बांटकर काम किया जा रहा है। जेसीबी और पोकलेन भी लगाई गई हैं। शहर में वार्ड नंबर 19, 21, 22, भगवानपुर सहित अन्य दूसरे इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीमें काम कर रही है। जिससे जल भराव की समस्या को दूर किया जा सके।
नगर निगम आयुक्त क्षत्रिय ने बताया कि जहां जलभराव की स्थिति है वहां निकासी की व्यवस्था बना कर जल जमाव दूर किया जा रहा है। पूरे शहर में जहां जहां जल भराव की स्थिति है उसे दूर करने के लिए टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को यदि शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो कबीर चौक, बस स्टैंड और खर्रा घाट मंगल भवन में तैयारी रखी गई है।
बाढ़ व जल जमाव राहत के लिए जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा से 97528-06153 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
मध्य प्रदेश: दो लड़कियों की हत्या से सवालों के घेरे में महिलाओं की सुरक्षा
यूपी में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश, जानिए सबसे ज्यादा कहां होगी बरसात
रिश्वतखोरी के मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल, विधानसभा प्रश्न हटाने के एवज में मांगे थे 2.5 करोड़
किम मिन-सोक को आधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया
रूस ने 'आतंकवादी हमले' की योजना बना रही महिला को हिरासत में लिया