रांची, 11 मई . मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 41 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से अज्ञात शवों को निकाला, शवों को अच्छे से पैक कर जुमार नदी के तट लाया और संपूर्ण विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी, जबकि अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया. प्रवीण लोहिया ने इस अवसर पर बताया कि मुक्ति संस्था के जरिये अब तक कुल 1987 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है.
मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, सीताराम कौशिक,आर के गांधी, नीरज खेतान, आदित्य शर्मा , विजय धानुका,सुनील अग्रवाल, गौरीशंकर शर्मा, संदीप कुमार, उज्जवल जैन, आशीष भाटिया, संजय सिंह, संजय गोयल, मोती सिंह,बलबीर जैन, सुमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ˠ
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति न करे विपक्ष : मिलिंद देवड़ा
पूरी टीम पर गर्व है, उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला: हरमनप्रीत
भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है : जीतन राम मांझी
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल: 3,150 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, जानें अपने शहर के ताजा रेट