अररिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार -नेपाल की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी एच समवाय डुबाटोला के जवानों को द्वारा पिकअप पर लदे तस्करी के चाइनीज सेब को बरामद किया।
एसएसबी जवानों ने डुबाटोला भारतीय सीमा में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-173 के नजदीक लगभग तीन किलोमीटर भारत साइड में कार्रवाई की। रविवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने यह जानकारी दी। मामले में तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। तस्करी का जब्त सामना 116 कार्टून चाइनीज सेब उठ पीकअप के साथ गिरफ्तार एक तस्कर को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है ।
पिकअप पर लदे चाइनीज सेब को नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम द्वारा जब्त किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
नामकुम के विद्युत सब स्टेशन में हुई डकैती मामले में नौ आरोपित गिरफ्तार
बाल कांवड़ियों के हर हर महादेव से गूंजा पहाड़ी मंदिर, महादेव के नन्हे भक्तों ने किया जलाभिषेक
डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
'ड्रग्स लेते हैं और आधा दिन सोते रहते हैं', ईरान के 'बिग बॉस' अयातुल्ला खामेनेई को लेकर किसने कहा ऐसा!