बरेली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली के बहेड़ी कस्बे में एक महिला ने अपने भतीजे पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पाेस्ट कर ब्लैकमेल करने और शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसकी फोटो खींचकर फेक नाम से आईडी बनाई और एडिट कर अश्लील पोस्ट कर दी। वह मैसेंजर पर भी अश्लील संदेश भेजता था और धमकी देता कि फोटो रिश्तेदारों को भेज देगा।
महिला का आरोप है कि भतीजा जब भी मौका पाता, उसके साथ छेड़छाड़ करता। जब उसने और पति ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के मुताबिक, पति संग आरोपित के घर शिकायत करने पर युवक ने पिता और भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की।
थाना प्रभारी बहेड़ी संजय तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित जफर शेरी, पिता शफी अहमद, शाहिद पुत्र शफी अहमद व शकीर अहमद निवासी मोहल्ला शाहजी नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।————–
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट कोˈ गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए कीजिए इनका सेवन
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है?ˈ जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
'वंदे मातरम' के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की वापसी, स्वतंत्रता दिवस से पहले फैंस को किया हैरान
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ाˈ भी जवान हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले