जौनपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जौनपुर जिले में Saturday देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ. सरायख्वाजा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि वह मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ हैं.
अपर Superintendent of Police (देहात) आतिश कुमार सिंह ने sunday को बताया कि Superintendent of Police ने एक नवंबर की रात ग्राम कडैला में हुई मखन्चू हत्याकांड के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया था. सरायख्वाजा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ कुकुड़ीपुर मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. पुलिस टीम को देखकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से युवक घायल हो गया. उसकी पहचान शक्ति उर्फ शक्तिमान बनवासी के रूप में हुई .
एएसपी ने बताया कि पुलिस की यह गिरफ्तारी बीते दिनों पकड़े गए आरोपित गोरख और उसके दोस्त गुरैनी निवासी शत्रुधन यादव की निशानदेही पर हुई है. पूछताछ में गोरख ने बताया था कि मखन्चू झाड़-फूंक करता था. उसका अपने रिश्तेदार शक्ति से जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. शक्ति का आरोप था कि मखन्चू ने उसकी मां पर भूत-प्रेत कर दिया था, जिसके चलते मृत्यु हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए शक्ति ने गोरख और उसके दोस्त शत्रुधन के साथ मिलकर एक नवंबर को मखन्चू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश शक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. ——————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

विदेश में UG-PG करना है? भारत से 6000 KM दूर ये छोटा सा देश रहेगा बेस्ट, वजह भी जान लें

10 सालˈ बाद 'साधु' बन आया पति, पहचान नहीं पाई पत्नी, रात में ही कर दिया कांड, दिल्ली से बिहार तक खलबली﹒

खुद कीˈ जान देने जा रही लड़की की रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान﹒

राजा-मंत्री-विद्वान सबˈ हो गए फेल एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे﹒

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज





