हाथरस, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज में बदनामी के चलते पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। सिर और धड़ को अलग-अलग बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया। बेटी की हत्या करने के लिए वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ अलीगढ़ से क्षेत्र के गांव आया था।
पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे बाद पिता हसरत अली, मां रानी और ससुर रज्जो पहलवान को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
दरअसल, 10 अगस्त को एक युवती का शव गांव बहरदोई के पास नहर में मिला था। कुछ ही दूरी पर सिर बरामद हुआ था। यह इलाका सादाबाद क्षेत्र में आता है। शव की हालत बहुत खराब थी। युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। 11 अगस्त को युवती की शिनाख्त तमन्ना (19) के रूप में हुई थी। वह अलीगढ़ के अधौना की रहने वाली थी। हसरत अली ने बताया- मेरी शादी साल 2005 में हाथरस में रहने वाली फिरदौस से हुई थी। उससे 2 बेटियां तमन्ना और निशा हुईं। जिनमें तमन्ना 19 साल की थी और निशा 16 साल की है। फिरदौस के बेटियां ही पैदा हो रही थीं। इसके चलते मैंने करीब 6 साल पहले अपनी फिरदौस को घर से निकाल दिया। लेकिन, दोनों बेटियों को अपने पास रख लिया था। इसके बाद मैंने हाथरस की ही रहने वाली रानी पुत्री रज्जो पहलवान से दूसरी शादी कर ली थी। जुलाई में मेरी बड़ी बेटी तमन्ना किसी लड़के के साथ चली गई थी। लेकिन, 2 दिन बाद वह घर लौट आई थी। इसके बाद मैंने और मेरी पत्नी रानी ने मिलकर तमन्ना को जमकर पीटा और डांटा-फटकारा। इसके बाद तमन्ना मेरे छोटे भाई फारुख के पास रहने लगी थी। 8 अगस्त को फिर से तमन्ना घर से निकल गई थी। इसके बाद मैंने और रानी ने उसको पनैठी पुल के पास से पकड़ा था। तमन्ना समाज में मेरी बदनामी करा रही थी। मैंने रानी के पिता रज्जो पहलवान से इस बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि बेटी को लेकर अल्हैपुर आ जाओ। आज ही इसका इंतजाम करा दूंगा। 9 अगस्त को मैं और रानी तमन्ना को बाइक से अलीगढ़ से लेकर अपने ससुर रज्जो पहलवान के घर अल्हैपुर आ गए। वहां हम तीनों ने मिलकर प्लान बनाया। इसके अनुसार, रात के खाने में हमने तमन्ना के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। पिता ने बताया- इसके बाद मैंने तमन्ना का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे नहर के पास ले गए। वहां मैंने तमन्ना का छुरे से गला रेत दिया। इससे सिर धड़ से अलग हो गया। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई वार किए, जिससे उसकी पहचान न हो पाए। कपड़े भी अस्त-व्यस्त कर दिए, जिससे लगे कि लड़की के साथ कोई गलत काम हुआ है। इसके बाद हमने लाश को बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया और सिर को थोड़ा दूर जाकर फेंक दिया। इसके बाद हम तीनों ने अपने कपड़े बदले और घर आ गए। उसी रात मैं और मेरी पत्नी रानी बाइक से अलीगढ़ आ गए। ससुर रज्जो पहलवान अपने गांव में रुक गए।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया छुरा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस गुडवर्क में शामिल सादाबाद के कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार और अन्य पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया- जब शव मिला, तो उसका सिर नहीं था, सिर्फ धड़ था। नहर में कुछ दूरी पर सिर बरामद किया गया। इसके बाद शव की शिनाख्त के लिए 5 टीमें बनाई गईं। ये टीमें घटनास्थल से मिली तस्वीरें और मृतका के कपड़ों की तस्वीरें लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर क्लासेस और अन्य सार्वजनिक जगहों पर गईं।
इसी दौरान अलीगढ़ की टीम को जानकारी मिली कि एक लड़की 8 अगस्त से अकराबाद थाना क्षेत्र से लापता है। लेकिन, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कहीं दर्ज नहीं हुई है। इसके बाद टीम गांव अधौना पहुंची। वहां लोगों को तस्वीरें और पंपलेट दिखाए गए। लोगों ने मृतका के कपड़ों को देखकर बताया कि ये कपड़े तमन्ना नाम की लड़की के हैं। उसी समय सिलाई का काम करने वाली एक महिला वहां आई। उसने बताया कि ये कपड़े उसने तमन्ना के लिए बनाए थे। इसमें लगी झालर को वह पहचानती है। तमन्ना इन्हें पहनकर गांव में घूमती भी थी। इसके बाद टीम हसरत अली के घर गई। लेकिन, वहां हसरत अली और उसकी पत्नी मौजूद नहीं थे। वहां फारुख नाम का एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि ये कपड़े उसकी भतीजी तमन्ना के हैं। लड़की के मामा अब्दुल फराहीम ने शव की शिनाख्त की। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भांजी की हत्या उसके पिता हसरत अली और सौतेली मां रानी ने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
क्या आप जानते है नींबू पानी से दांतों को पहुंच सकता है खतरा, इंजेक्शन से ठीक होगा ग्लूकोमा
Aaj ka Makar Rashifal 14 August 2025 : आज मकर राशि वालों के लिए करियर में आएगा सुनहरा मोड़, जानें कैसे
यूपी के 6 जिलों में 923 गांवों में बनेंगे हाईटेक शहर: किसानों के लिए खुशखबरी, रोजगार और विकास का सुनहरा मौका
कांग्रेस ने अतीत की गलतियों की सजा सत्ता खोकर पाई : सीएम मोहन यादव
जुलाई 2025 से DA में 3% की बढ़ोतरी: करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत