Next Story
Newszop

सावन महीने के शुभारंभ मे हीं जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Send Push

नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) सावन महीना प्रारंभ होते हीं बिहारशरीफ, राजगीर, पावापुरी, हरनौत, इस्लामपुर, कतरीसराय सहित जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, जल, भांग, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। वहीं बिहारशरीफ के बाबा मणिराम मंदिर, धनेश्वरनाथ मंदिर, हिरण्येश्वर धाम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लग रही है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजन किया वहीं युवाओं में भी शिव भक्ति को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सावन के पहले दिन से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बन गया है। कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया है।

स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं ने गंगा और अन्य जल स्रोतों से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में पुलिस की तैनाती भी की गई है जहां कतारबद्ध दर्शन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिख रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now