पूर्वी चंपारण,05 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के पताही प्रखंड स्थित देवापुर संगम घाट पर हजारो श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाई.
तड़के से ही दूर-दराज़ इलाकों से आए हजारों श्रद्धालु बागमती व लालबकेया के संगम देवापुर घाट पहुँचने लगे. श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी में डुबकी लगाकर अपने मन, तन और आत्मा को पवित्र किया. इस दौरान “हर हर गंगे” और “गंगा मैया की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.
महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर पूजा-अर्चना करती नजर आईं. श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. कई श्रद्धालु घाट पर दीपदान कर आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे. पुलिस बल लगातार घाट पर तैनात रही. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं की सुविधा और घाट की स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जिहुली पंचायत के सरपंच रितेश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान से आत्मिक शांति मिलती है और यह हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवापुर संगम घाट पर आस्था का विशाल समागम देखने को मिला.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like

साउथ के 2 सुपरस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत एक फिल्म में साथ, लेकिन डायरेक्टर का नाम देख बिदके फैंस- गलत फैसला

ज़ोहरान ममदानी की पत्नी रमा की इतनी चर्चा क्यों?

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Gooseberry Benefits : एक छोटा सा फल, लेकिन फायदे अनेक, क्या आप जानते हैं इसके ये 5 बड़े फायदे?




