बिलासपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में स्थित पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की निर्मम हत्या कर दी गई और उनकी लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पाई गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून से सनी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसके निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हत्या के बाद अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने इस हत्या को अत्यंत जघन्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, एक गाेली लगने से घायल
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे सौरभ भारद्वाज
विधायक वत्स में मुख्यमंत्री से मिलकर की बाढ़ से बचाव और राहत की मांग
राजपूत कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, अरनियाला के भूपिंदर सिंह का चयन
हिमाचल में मॉनसून से हो रही तबाही के बीच सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद, आदेश जारी