सिलीगुड़ी, 02 मई . दस साल के लंबे इंतजार के बाद पानीघट्टा चाय बागान शुक्रवार को खुल गया है. चाय बागान खुलने पर श्रमिकों में हर्ष का माहौल है.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से लगभग 32 किमी दूर मिरिक ब्लॉक में स्थित पानीघट्टा चाय बागान तलहटी में स्थित है और एक हजार एकड़ में फैला हुआ है. वर्ष 2015 में मजदूर-मालिक असंतोष के कारण पानीघट्टा चाय बागान बंद हो गया था.जिससे वहां काम करने वाले पांच सौ श्रमिक बेरोजगार हो गए थे.
बताया जा रहा है कि कंपनी और प्रमुख ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने 29 अप्रैल को सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में बागान के अधिग्रहण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर हस्ताक्षर के समय कंपनी के प्रमुख एस. एस. बागरिया मौजूद थे. जिसके बाद आज पानीघट्टा चाय बागान खोल दिया गया. चाय बागान खुलने से चाय श्रमिक खुश हैं.
आपको बता दे कि बागरिया समूह वर्तमान में तीन अन्य चाय बागानों का संचालन करता है. जिनमें दो मिरिक में और एक दार्जिलिंग में है.
/ सचिन कुमार
You may also like
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें 〥
एक राजा बहुत ही अहंकारी हुआ करता था। लेकिन साथ में ही ये राजा दान करने में भी काफी विश्वास करता था और समय-समय पर चीजों का दान किया करता था। एक दिन राजा ने सोचा की कल मेरा जन्मदिवस है 〥
दिमागी पहेलियों से बढ़ाएं अपनी सोचने की क्षमता
दुनिया की सबसे महंगी शराब: जानें कीमत और विशेषताएँ
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय