झाड़ग्राम, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीबल्लभपुर-दो नंबर ब्लॉक के अंतर्गत बेलीआबेड़ा थाना क्षेत्र के तालग्राम में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक महिला ने अपनी नवजात पोती के मुंह में जहर डाल दिया, क्योंकि घर में कन्या शिशु का जन्म हुआ था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित दादी माला मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेलीआबेड़ा थाना पुलिस ने sunday को उसे झाड़ग्राम अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मात्र 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने गांव के ही 22 वर्षीय युवक से प्रेम विवाह किया था. कुछ समय चेन्नई में रहने के बाद वह गर्भवती अवस्था में मायके लौटी और हाल ही में एक कन्या शिशु को जन्म दिया. शिशु को लेकर जब वह ससुराल पहुंची, तो परिवार वालों ने “लड़का नहीं हुआ” कहकर मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी. इसी बीच, गुस्से में आकर सास ने नवजात के मुंह में जहर डाल दिया —ऐसी शिकायत परिवार ने दर्ज कराई है.
गंभीर अवस्था में शिशु को पहले तपसिया ग्रामीण अस्पताल, फिर गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होते हुए झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार, पेट वॉश के बावजूद बच्ची को तेज़ श्वसन कष्ट और दौरे पड़ रहे हैं तथा उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहूंचकर जांच शुरू कर दी. इलाके में इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ व्यापक आक्रोश है और लोग दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Stock Market closing: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

Rashifal 5 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी सफलता, जाने क्या कहता हैं राशिफल

क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा मांस खाया जाता है?

New nomination rule: क्या बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है? जानिए क्या कहते हैं नये नियम

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए डेवाल्ड ब्रेविस





