पौड़ी गढ़वाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोबाइल फोन में ओला पार्टी लाइव ऐप के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित पिछले लंबे समय से इस ऐप के माध्यम से लड़कियों के अश्लील विडियो बनाकर उनको ब्लैक मेल करता था।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 11 जुलाई को शहर के एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बहन का अश्लील विडियो बना लिया गया है और वह वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है।
पीडित ने शिकायत में बताया था कि आरोपित अपने साथ रहने के लिये ब्लैक मेल करने के लिए लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बताया कि आरोपी साहिल पुत्र शराफत अली, मूल निवासी- ग्राम ओसीका, थाना- बडौत जिला- बागपत, हाल निवासी- अंगदी स्ट्रीट, अराकेरे विलेज श्रीरंगापटना, कनार्टक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह ओला पार्टी लाइव ऐप के माध्यम से लडकियों से दोस्ती कर और उसके बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने व शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैक मेल करता है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल का अवलोकन करने पर मोबाइल से पीडिता के अश्लील विडियो मिलने के साथ ही 10 से अधिक लडकियों के साथ भी इसका सम्पर्क का होना पाया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल, मेहराजुद्दीन, आरक्षी दिगम्बर शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
डीसी ओपन: खिताबी मुकाबले में अन्ना कालिंस्काया से भिड़ेंगी लेयला फर्नांडीज
श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
नंदू नाटेकर : बैडमिंटन कोर्ट का 'किंग', जिसने पहली बार भारत को जिताया 'इंटरनेशनल खिताब'
इस रहस्यमयी जनजातिˈ की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
यहां पर बेटीˈ के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार