धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में। धर्मशाला-पालमपुर सड़क पर चामुंडा के समीप इक्कू मोड़ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों में एक दर्जन बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मोगा से 29 लोग चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन कर लौटते समय उनकी गाड़ी इक्कू मोड़ पर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 38 वर्षीय जगसीर सिंह पुत्र बरयाम सिंह, 35 वर्षीय परमजीत कौर पत्नी गुरमल सिंह, 35 वर्षीय किरण पत्नी सुखजिंद्र सिंह और 35 वर्षीय सुखजिंद्र सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी बाघी के, तहसील निहाल सिंह वाला, जिला मोगा, पंजाब के रूप में हुई है।
घायलों में गाड़ी चालक निर्भय (34) पुत्र प्यारा सिंह और परिचालक अंग्रेज (38) पुत्र शिंदर सिंह समेत कई लोग शामिल हैं। घायलों में हरप्रीत सिंह (9), अनमोल सिंह (13), जसप्रीत सिंह (8), सतनाम (13), अर्शदीप (20), लखवीर सिंह (27), अर्शदीप (19), हरमन (23), बलविंदर कौर (21), अकाशदीप (16), लवप्रीत (24), कुलवंत सिंह (35), अमनदीप कौर (32), हरमीत सिंह (11), हरमनप्रीत (11), हरसिमरन कौर (11), वीरेंद्र (30), फतेह सिंह (15), सेहप्रीत सिंह (11) और निर्भय सिंह (38) शामिल हैं।
पूनम (35) पत्नी राधेश्याम और सिमरन कौर (30) पत्नी निर्भय सिंह इस हादसे में सुरक्षित रहीं। सभी घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
व्यापार एवं उद्योग जगत ने जीएसटी में सुधार लाने की घोषणा का स्वागत किया
(अपडेट) वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का दिया प्रस्ताव
गौशाला न्यास गोकुलधाम में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
भारत के सांस्कृतिक जागरण में संघ की भूमिका 'अकल्पनीय' : केशव प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा हो रहा भाजपा का संकल्प: भूपेन्द्र चौधरी