उरई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र तथा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों ने इन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र व बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार (पंकज) और उनके साथियों ने मृतक की हत्या की है। कल रात मृतक के शव को कुछ लोग अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिकायतकर्ता (मृतक के बेटे) का आरोप है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र और उनके साथियों ने मृतक को जानबूझकर मारा है। मृतक की पहचान जितेंद्र अहिरवार (45) के रूप में हुई, जो धमूरी के निवासी थे। वही इस पूरे मामले में एसपी डॉ दुर्गेश कुमार का कहना है कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे औरˈ आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
धराली में अपनों की आस: बिहार के 15 लोग अब भी लापता, परिजनों की टूटी उम्मीद, एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला सुराग
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटेˈ घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग हमसे डर रहा है'
ICICI Bank के मिनिमम बैलेंस 50000 रुपये करने पर RBI गवर्नर ने झाड़ा अपना पल्ला, कहा- बैंकों का अपना अधिकार