बैतूल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते नई दिल्ली-चेन्नई रेलवे ट्रैक पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर गिर गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक ठप हो गया। नई दिल्ली और चेन्नई की ओर जाने वाले दोनों ट्रैक बंद कर दिए गए। इससे 11 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेल यातायात बहाल हुई।
जानकारी के अनुसार कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया के पास शनिवार देर रात तीन बजे 33 केवी का हाईटेंशन तार रेलवे की ओएचई केबल पर गिर गया। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फट गया, जिससे केबल गार्ड टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिससे रेलवे के दोनों ट्रैक की ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई। सूचना मिलते ही नागपुर रेल मंडल की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया। सुधार कार्य के दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। बैतूल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फट गया, जिससे केबल गार्ड टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई लाइन दुरुस्त की गई। इसके बाद रेलवे ट्रैक को चालू किया गया। सुधार काम में लगे बिजली विभाग के अधिकारी कृष्णकांत डिग्रसे ने बताया कि हादसे के बाद कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति भी रोक दी गई थी। रेलवे की ओएचई लाइन को नुकसान पहुंचा था, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी है। वहीं, रविवार सुबह 8 बजे अप ट्रैक (चेन्नई से दिल्ली) भी शुरू कर दिया गया।
तार टूटकर गिरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। पेंचवेली एक्सप्रेस को पांच घंटे बैतूल स्टेशन पर रोका गया था। समता एक्सप्रेस मलकापुर, त्रिकुल एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस को मुलताई में खड़ा किया गया था। वहीं राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। फिलहाल अब रेल यातायात व्यवस्था सामान्य हो चुकी है।
शिवपुरी में रेलवे ट्रैक के किनारे धंसी मिट्टी, ट्रैफिक धीमा
शिवपुरी में भारी बारिश के चलते बदरवास रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर गुना की ओर ईश्वरी गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे की मिट्टी धंस गई है। इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत में जुटी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
'जो पर्ची दी जाती है वही बोल जाते हैं', धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा सीएम को मुद्दे की जानकारी नहीं
क्या प्रेग्नेंसी में सच में नहीं खाना चाहिए पपीता, आप भी हैं कंफ्यूज? एक्सपर्ट का क्या है कहना
क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर जंगली जानवर निकलने से मची अफरा-तफरी, यूट्यूबर शिवानी सिंह ने शेयर किया वीडियो
ओंकारेश्वर मंदिर में उड़ी SDM के आदेश की धज्जियां, सवारी में लोगों ने जमकर उड़ाया गुलाल
गौतम गंभीर की रडार पर आ चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अंतिम टेस्ट में खेलने पर लटकी तलवार, जानें क्यों