हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

बिहार चुनाव में 'प्रवासी वोटर' किंगमेकर की भूमिका में: 50 लाख मतदाताओं को साधने की होड़

Bank Holiday : शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 को क्या बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? एक क्लिक में यहाँ देखे पूरी हॉलिडे लिस्ट

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज फिर से बदलेगा मौसम, इन संभागों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट

ट्रंप ने वेस्ट बैंक को लेकर कहा- इसराइल यहाँ कुछ नहीं करेगा

दिल्ली के आसमान में होगा 'केमिकल ब्लास्ट'! बटन दबते ही होगी बारिश, ज़हरीली हवा से मिलेगी राहत





