जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयसिंहपुरा खोर ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए ज्वार फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाले आरोपित खेत मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने खेत में उगाए हुए 3 हजार 570 गांजे के हरे-भरे फूल- पत्तेदार पौधे जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशी डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाले आरोपित खुर्शीद अहमद (72) निवासी निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार कर खेत में उगाये गये 3 हजार 570 गांजे के पौधे को उखाड़ कर बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित खेत मालिक ने अपनी 22 बीघा जमीन पर ज्वार (मौसमी) फसलों की आड़ में खेत के चारो तरफ मेड पर गांजे के पौधे उगा रखे थे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान
गुजरात बना प्रोसेस्ड आलू का हब, दुनियाभर में पसंद किए जा रहे यहां के फ्रेंच फ्राइज
DGCA Instruct Airlines : सभी विमानों के इंजन फ्यूल स्विच सिस्टम की हो जांच, डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों को दिया निर्देश
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़ˈ
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे, इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगाˈ