जालाैन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 बैटरियां, तमंचा बरामद किया है। चोरों ने उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी की थी।
उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि 10 जुलाई को डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए बैटरी चोरी कर ले गए थे। इससे पहले चोरों ने उरई कोतवाली क्षेत्र में भी कई एटीएम केबिनों में ताले ताेड़कर बैटरियां चुराईं थीं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस लगातार चोरों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। बीती रात शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि शहर के झांसी रोड पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने एल्ड्रिच स्कूल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान छोटू सिद्दीकी, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी और उमर के रूप में हुई हैं।
पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं कुबूल की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बैटरियां बरामद की हैं। चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सिंगापुर और चीन दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल
आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत
सख्त कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता अपराध, जन जागरूकता जरूरी : सलीम इंजीनियर
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
बीजद नेता मोहंती ने छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर प्रशासन की आलोचना की