Next Story
Newszop

नीरज दौनेरिया ने पाैधरोपण कर चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ

Send Push

image

लखनऊ,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ बजरंग दल इस समय पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रहा है। सेवा सप्ताह के तहत बजरंग दल के कार्यकर्ता पाैधरोपण कर रहे हैं और चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया सोमवार को लखनऊ पहुंचे और कई कार्यक्रमों में वह शामिल हुए।

सेवा सप्ताह के अंतर्गत, बजरंग दल लखनऊ महानगर के उत्तर जिले के सेमरा गौड़ी में सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पाैधरोपण का आयोजन किया गया। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया एवं अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सामूहिक रूप से पाैधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

चिकित्सा शिविर में 200 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। पाैधरोपण का कार्यक्रम रिर्सोवा रिजॉर्ट में किया गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा टीम में डॉ. अनुज गुप्ता मुख्य तौर पर रहे अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों शिविर में उपस्थित मरीजों निःशुल्क जांच एवं आवश्यक दवाइयां वितरित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, जिला प्रचार प्रमुख नैमिष, बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक महेंद्र, विभाग संयोजक विजय बजरंगी, सहसंयोजक अमरेंद्र, जिला संयोजक नरेंद्र परमार, महर्षी नगर के प्रखंड मंत्री पवन, जानकी नगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप, सहित बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now