रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में Saturday को 173वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश का प्रसाद पाया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्याम भोग से संबंंधित भजन का गायन किया.
इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड में जयकारों की गूंज के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ.
प्रसाद के रूप में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, कद्दू, लौकी, मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया. सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गंजापन, सफेद बाल और हेयर फॉल की समस्या का प्राकृतिक इलाज है बालायाम, जानें कैसे करता है काम
स्वदेशी अभियानों से 2030 तक घरेलू वस्त्रों की मांग 250 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : केंद्र
महमूद ग़ज़नवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला करके लूटा 'छह टन सोना' - विवेचना
बुजुर्ग महिला की मासूमियत और टीटीई की दया का दिल छू लेने वाला वीडियो
KGF स्टार यश की नई साई-फाई फिल्म का इंतजार, डायरेक्टर पीएस मिथरन के साथ जुड़ने की संभावना