पूर्वी सिंहभूम, 2 मई .सीतारामडेरा के कल्याण नगर निवासी सुन्दर लोहार का शव शुक्रवार की सुबह उनके कमरे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ.
शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे और कमरे और रसोई में खून बिखरा हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के भाई संतोष लोहार ने बताया कि सुंदर शराब के आदी थे लेकिन हाल ही में डॉ. प्रवज आलम से इलाज कराकर वे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके थे. उनके दो बच्चे हैं जो शहर से बाहर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं. संतोष ने आशंका जताई है कि सुंदर की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने सुंदर की हत्या करवाई है. उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है.
वहीं मृतक की पत्नी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह पति से अलग दूसरे कमरे में सो रही थीं. सुबह जब उठीं तो देखा कि सुंदर खून से लथपथ फर्श पर पड़े हैं और पूरे कमरे में खून फैला हुआ है. उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह सब कैसे हुआ.
सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पूरी तरह संदेहास्पद है. सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी की जगह होती कृति सेनन, मां ने नहीं दी इजाजत...
.कहानी भारत की पहली मुस्लिम लेडी डकैत की, जानिए पुलिसवालों की हत्या के बाद डकैतन क्यों काट ले जाती थी उंगलियां▫ 〥
Interpol की तर्ज पर बना BharatPol, विदेशों में छिपे भगोड़ों की अब खैर नहीं 〥
Aapki Beti Hamari Beti Yojana: बेटी के जन्म पर मिलने वाली राशि की समयसीमा बढ़ी, अब इतने टाइम बाद मिलेंगे पैसे 〥
बिल गेट्स की प्रेरणादायक कहानी: अमीरी का असली मतलब