Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना सराहनीय कदम : जयराम ठाकुर

Send Push

मंडी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देश के नाम जो संबोधन दिया, उसमें देश के विकास का नया विज़न प्रस्तुत हुआ है। सर्किट हाउस मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात से यह स्पष्ट है कि उन्हें हर क्षेत्र की चिंता है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है और ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ खड़ी है। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये के बजट वाली ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में 3.5 करोड़ रोजगार मिलने पर युवाओं को 15 हजार रुपये की राशि पहली पगार पर देने का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे बेरोजगारी की समस्या कम होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली से देश में जीएसटी सुधारों को लेकर जो न्यू जेनेरेशन जीएसटी की नई पहल होने जा रही है, वह स्वागत योग्य कदम है। इसके तहत राहत के लिए एक कमेटी का भी गठन होने जा रहा है। सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की निर्भरता को अन्य देशों पर कम करने की दिशा में जो शुरुआत की गई है, वह देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करने की घोषणा से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा मजबूत होगी। साथ ही, प्रधानमंत्री ने जिस तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना के वीर जवानों को याद किया, उससे न केवल सेना का मनोबल बढ़ा है बल्कि देशवासियों को भी इस अभियान की जानकारी मिली है। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इन 11 वर्षों में भारत को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। आज हमारे देश को अब सभी देश सम्मान और आदर की दृष्टि से देखते हैं। आज हम दुनिया की तीसरी महाशक्ति बन चुके हैं जबकि 2014 में हम 11वें स्थान पर थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया और लाल किले से सबसे लंबा संबोधन 103 मिनेट का देकर अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है। आज तक कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाया। आज भाषण सुनते हुए हर पल जनता को यही लग रहा था आगे और क्या बोलने वाले हैं। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक अनिल शर्मा, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उप मेयर माधुरी कपूर, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद, भाजपा नेत्री पायल वैद्य, सरस्वती विद्या मंदिर समिति के अध्यक्ष बलबीर शर्मा, पार्षद निर्मल वर्मा, हरदीप राजा, प्रधानाचार्य उमेश मंडयाल सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now