उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
झारखंड: सारंडा जंगल का 314 वर्ग किमी का इलाका बनेगा अभयारण्य, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कैबिनेट ने लिया निर्णय
Indian Pursuit Dark Horse: अमेरिकी शक्ति का प्रतीक, लग्जरी राइड्स और धमाकेदार प्रदर्शन का बादशाह
साइबर स्पेस, स्पेस-एनेबल्ड ऑपरेशंस, कॉग्निटिव वॉरफेयर पर ध्यान केंद्रित करती सीडीएस चौहान की किताब
ऋषिकेश: आतिशबाजी की दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
यह बाइक है या सड़क पर चलता-फिरता आलीशान सोफा? मिलिए BMW K 1600 B से