अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रोजगार सहायकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं के विरोध में एक सप्ताह के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत जैतहरी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीपक उर्मलिया को पत्र सौंपा कर लंबित मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की हैं.
ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मानदेय न मिलने के कारण उनके परिवारों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है. इस आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सहायकों को बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, लोन की किस्तें और मेडिकल व्यय जैसे दैनिक खर्चों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोजगार सहायकों ने रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार भी दयनीय स्थिति में मनाए हैं. इस स्थिति से रोजगार सहायक और उनके परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
 - वैज्ञानिक कंप्यूटिंग पर साझा की महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि
 - प्रधानमंत्री मोदी आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - रोजानाˈ 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ﹒
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि




