सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में हुई ज्वेलरी शॉप में लूट मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुमित कुमार है। वहीं, आरोपित को अपने घर में छिपा कर रखने के आरोप में महिला सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम कमलेश देवी और श्याम सिंह है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की वारदात में दो महिला भी शामिल थी। अपराधियों में करीब 10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली थी। वारदात के दिन गिरोह के दो सदस्यों को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से लूट में शामिल एक आरोपित को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, आरोपित को पनाह देने के आरोप में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार उत्तर प्रदेश से सिलीगुड़ी पहुंची। पुलिस पूरे मामले की घटना से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने का मिला धमकी भरा ई-मेल
बेटे की माैत का बदला लेने के लिए की थी युवक की हत्या, दाे गिरफ्तार
गुरुग्राम: डिजिटल अरेस्ट करके ठगी में एक आरएमपी डॉक्टर, एक प्रोपर्टी डीलर सहित तीन गिरफ्तार
हरियाणा विस अध्यक्ष ने मानेसर में राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों लिया जायजा
हिमाचल में बारिश बनी आफत: 406 सड़कें बंद, 1515 ट्रांसफार्मर और 171 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित