बाराबंकी 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरयू नदी खतरे से नजदीक पंहुच कर रुक गई है। नदी का जल स्तर 106.05 सेमी शुक्रवार की शाम को था जो शनिवार को भी बना रहा। नदी खतरे से दो सेमी अभी भी नीचे है। अगर अब नदी बढ़ी तो खतरे से ऊपर हो जाएगी। बढ़े जल स्तर को देखते प्रशाशनिक अफसर अलर्ट हैं।
सरयू नदी का जल स्तर बीते मंगलवार से बढ़ रहा है जो शनिवार को 106.05 सेमी पर स्थिर बना हुआ है। नदी यदि कुछ बढ़ी तो खतरे के निशान 106.07 सेमी को पार कर जाएगी। शनिवार को तहसील के नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक ने तराई इलाके में जाकर बाढ़ संभावित इलाके के लोगों का हाल चाल लिया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। नदी कटान भी कर रही है।रामनगर में सरयू पुल के नीचे कटान हो रही जबकि हेतमापुर के पूर्वी सिरे पर व तेवराइन पुरवा के पास कटान हो रही है। बाढ़ कार्य खंड के जे ई अक्षय कुमार व सौरभ सिंह बांध पर भ्रमण कर रहे थे। करमुल्लापुर के कुसौरा से लेकर आहाता तक बांध सुरक्षा देखा। अधिकारी लगातार जल स्तर पर निगाह रखे हुए हैं । पानी बढ़ने से बांध के अंदर बसे गाँवो में पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या जरूर बन गई है। सूरतगंज के बी डी ओ देवेंद्र सिंह ने भी सभी बाढ़ संभावित सचिवों से बात कर जानकारी ली। बाढ़ कार्य खंड के अधिशाषी अभियंता शशि कांत सिंह के अनुसार नदी शुक्रवार व शनिवार को स्थिर रही । उधर रामनगर ब्लॉक के जो गांव बाढ़ संभावित हैं वंहा ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला के साथ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने भ्रमण कर लोगों से हाल चाल लिया। प्रधानों से वार्ता की।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : प्राणपुर में आधी मुस्लिम आबादी, 2000 से भाजपा का कब्जा; 2025 में बदलेगा समीकरण?
खेलों के विकास के लिए कपिल देव, बाइचुंग भूटिया, अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद और गगन नारंग आए साथ
लवली चौबे : 42 साल की उम्र में भारत को 'बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स' में गोल्ड दिलाने वाली एथलीट
बंगाली भाषा पर छिड़ा घमासान..., इस बार फंसी दिल्ली पुलिस; ममता-महुआ और अभिषेक बनर्जी ने दे दिया अल्टीमेटम
आतंकवाद पर पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति है : गुलाम अली खटाना