जींद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बाल श्रम के विरुद्ध कार्यरत एमडीडी ऑफ इंडिया एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) द्वारा मानव तस्कर विरोधी इकाई के साथ सयुंक्त अभियान चला कर पिछले एक माह के दौरान जिले से 17 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। रविवार को संगठन के जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया पिछले एक माह के दौरान मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं उनके संगठन ने नगर के परशुराम चौक, झांझ गेट, पटियाला चौक, पुराना बस स्टैंड, भिवानी एवं रोहतक रोड, सफीदों गेट एवं जाट धर्मशाला तथा हुड्डा ग्राउंड आदि क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध 10 संयुक्त अभियान चला कर कुल 17 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया। इनमें 16 लड़के एवं एक लड़की शामिल थी। इनकी उम्र सात वर्ष से 15 वर्ष पाई गई।
जींद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रेस्क्यू किए गए इन 17 बच्चों में पांच बाल श्रम करते हुए एवं छह बच्चे कूड़ा व कबाड़ बीनते हुए तथा छह बच्चे भिक्षावृति करते हुए पाए गए। इन सभी बच्चों और इनके अभिभावकों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद इन बच्चों और उनके अभिभावकों को जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग करवाई गई। जिसके दौरान अभिभावकों को सख्त चेतावनी देते हुए अपनों बच्चों को स्कूल भेजने की हिदायत भी दी गई। मानव तस्कर विरोधी इकाई के इंचार्ज एएसआई संदीप के नेतृत्व में चलाए गए इन अभियानों में ईएसआई वेद प्रकाश, एएसआई सुदेश कुमारी, हैड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की
छत्रपति शिवाजी पर गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे गायकवाड़: जयश्री शेल्के