नाहन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की महिला पुलिस थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम त्यागी निवासी जुडियाना, भगवानपुर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
शुभम त्यागी के खिलाफ अभियोग संख्या 13/24 दिनांक 7 अप्रैल 2024 को मामला दर्ज किया गया था। उस पर धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़) भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर आरोप लगे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद में दबिश दी और आरोपी को 10 जुलाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार करने के पश्चात आरोपी को शुक्रवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
पुरानी गाड़ियों में बीएस6 मानक इंजन लगवाना बन सकता है प्रदूषण का समाधान : ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
1984 सिख विरोधी दंगों के पुलबंगश गुरुद्वारा मामले में हरपाल कौर की गवाही पूरी, 21 जुलाई को अगली सुनवाई
UNESCO की लिस्ट में शामिल हुआ शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक किला, उपलब्धि के बाद राज ठाकरे ने फडणवीस सरकार को दी ये नसीहत
Kieron Pollard ने रचा इतिहास, MLC 2025 के क्वालीफायर-2 में धमाल मचाकर तोड़ा Alex Hales का बड़ा रिकॉर्ड
पीएम मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है : शिवराज सिंह चौहान