जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 1,462 महिलाओं, 41 बच्चों और 181 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि 4,302 तीर्थयात्री 159 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर की ओर गए जबकि 116 वाहनों में सवार 2,337 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।
3,880 मीटर ऊँचाई पर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ सम्पन्न होगी।
अब तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस मंदिर के दर्शन कर चुके हैं जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
पीएम मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है : शिवराज सिंह चौहान
एमआरपीएल में जहरीली गैस रिसाव से 2 कर्मचारियों की मौत, 1 की हालत गंभीर
VIDEO: लॉर्ड्स की बालकनी में ठहाके लगाते नजर आए पंत और गंभीर, वीडियो हो रहा है वायरल
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की मांगी अनुमति
सोनीपत: मील का पत्थर बनेगा अनुसंधान केंद्र: डा. अरविंद शर्मा