अगली ख़बर
Newszop

पूसीरे के महाप्रबंधक ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Send Push

– त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने संबंधी तैयारियों की समीक्षा

गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की संख्या में होने वाली अनुमानित वृद्धि को देखते हुए, तैयारियों और यात्री सुविधाओं की समीक्षा हेतु गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. क्षेत्र के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक, इस स्टेशन में प्रतिदिन लगभग 48,970 यात्रियों का आवागमन होता है, और यहां से प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रेनें की यात्रा प्रारंभ और समापन होती है या गुजरती हैं. व्यस्त मौसम में यहां प्रतिदिन लगभग 65,000 यात्रियों का आना-जाना होता है.

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार काे बताया कि निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों की समीक्षा की. उन्होंने यात्रियों की बढ़ती संख्या को व्यवस्थित करने के लिए स्टेशनों के बाहर होल्डिंग क्षेत्रों की भी समीक्षा कर यात्री सूचना प्रणाली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की व्यवस्था संबंधी जानकारी ली गई. महाप्रबंधक ने अपने दौरे के दौरान मीडिया को भी संबोधित किया और पूसीरे द्वारा अपनाई गई विभिन्न पहलों की जानकारी दी. उन्होंने त्यौहारों के मौसम में यात्रियों के लिए सुरक्षित, कुशल और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता और टीम वर्क की आवश्यकता पर बल दिया.

स्टेशन पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, स्टेशन निगरानी फीड्स से एकीकृत नियंत्रण कक्षों के माध्यम से यात्री घनत्व की रियल-टाइम ट्रैकिंग, सीसीटीवी नेटवर्क आदि जैसे कई अन्य उपाय किए गए हैं. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त कर्मियों के साथ-साथ वाणिज्यिक कर्मचारियों को भी शिफ्ट ड्यूटी पर तैनात किया गया है. अतिरिक्त भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए काउंटरों, प्रवेश द्वारों और एस्केलेटर एप्रोच पर बैरिकेड्स और रस्सी की सहायता से कतार प्रबंधन का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा, आरपीएफ द्वारा ड्रोन और सेगवे स्कूटर का उपयोग सुरक्षा कवरेज बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. साथ ही स्टेशन परिसर में 24X7 भीड़ की निगरानी के लिए मंडलों और पूसीरे मुख्यालय में वॉर रूम भी बनाए गए हैं.

त्यौहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए स्पेशल ट्रेनों की कुल 620 फेरे शुरू किए हैं. इससे बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता आदि महत्वपूर्ण शहरों के साथ यात्रियों की कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.—————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें