-तमिलनाडु के कुलपति सम्मेलन में बोले उपराष्ट्रपति
चेन्नई, 25 अप्रैल . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकवाद के वैश्विक खतरे की याद दिलाता है. तमिलनाडु के उधगमंडलम में दो दिवसीय कुलपति सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शुक्रवार को धनखड़ ने इस खतरे से निपटने के लिए मानवता के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और सम्मेलन में हिस्सा ले रहे कुलपतियों के साथ एक मिनट का मौन रख कर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.
धनखड़ ने व्यक्तिगत, राजनीतिक या समूह हितों पर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने डॉ. अंबेडकर को उद्धृत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता. उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और देश के आंतरिक या बाहरी चुनौती का मजबूती से जवाब देने का भरोसा व्यक्त किया. धनखड़ ने भारत के प्राचीन दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम (विश्व एक परिवार है) पर भी प्रकाश डाला, जो शांति और एकता के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उपराष्ट्रपति की टिप्पणी आतंकवाद से निपटने और शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय एकता और सहयोग के महत्व को रेखांकित करती है. हमले की निंदा करके और सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देकर, धनखड़ के बयान ने आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एकीकृत प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
—————
/ डॉ आर बी चौधरी
You may also like
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद किया, राजकोट में रुका
Ather Rizta's Success Pushes Brand to 15% Market Share in Q4 FY2025 Ahead of IPO Launch
पहलगाम आतंकी हमला भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, एकजुट होकर आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफलः राहुल गांधी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, DA बकाया राशि पर स्पष्टता
दुष्कर्म के आरोपित सिपाही की कुर्क होगी सम्पत्ति, कराई गई मुनादी