कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर में मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 27 कैमरे अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से युक्त हैं। यह पहल पुलिस विभाग और जनसहयोग से साकार हो सकी है।
इन सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ शनिवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला और जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कदम शहर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
एआई तकनीक से लैस ये कैमरे सामान्य कैमरों की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। यह कैमरे मानव और वाहनों को उनकी श्रेणियों के अनुसार पहचान सकते हैं। साथ ही इनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने, अनावश्यक भीड़भाड़ की निगरानी, चेहरा पहचानने की क्षमता जैसे उन्नत फीचर्स भी हैं।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन कैमरों की स्थापना शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर की गई है।
एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार एवं निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा एवं तात्कालिक थाना प्रभारी चांपा डाक्टर नरेश पटेल के उचित प्रयासों से एवं चांपा क्षेत्र के गणमान्य लोगो के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि चांपा की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनेगी और अन्य शहरों में भी इसे लागू करने की दिशा में विचार किया जाएगा।
इस आयोजन में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, अनेक संस्थाओं के प्रमुख के प्रतिनिधि तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
मशहूर वयोवृद्ध एथलीट रहे फौजा सिंह का अंतिम संस्कार आज, 14 जुलाई को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित तौसिफ राजा कोलकाता में गिरफ्तार, बिहार पुलिस व बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
रांची के मांडर में दर्ज की गई 140 मिमी बारिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश आज बेटे चैतन्य से ईडी दफ्तर में करेंगे मुलाकात
BAN vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction: लिटन दास या सलमान आगा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team