मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के अपर जिला जज 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत ने शुक्रवार को महानगर के थाना काटकर क्षेत्र में युवक पर 14 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को शुक्रवार को दोषी करार दिया. न्यायालय ने मुलजिम गुलजार को दस साल की सजा सुनाई, साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा निवासी मो. हसन ने कटघर थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि 18 नवम्बर 2011 की रात 11:15 बजे कटघर के रहमत नगर निवासी गुलजार, उसके भाई मंसूर और मंसूर के साढू गुलफाम ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत में चली. सरकार की ओर से एडीजीसी नीलम वर्मा ने पक्ष रखा और मुलजिमों को सजा दिलाने को दलीलें दीं. अदालत ने गुलजार को दोषी करार देते हुए उसे उक्त सजा सुनाई है. मंसूर और गुलफाम को बरी कर दिया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
डीएवी स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, पड्डल ग्राउंड में गूंजे उत्साह के स्वर
छत्तीसगढ़ : रायपुर की इंक फैक्ट्री में भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल टीम
बिहार क्रिकेट संघ इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष बने हर्षवर्धन
करूर हादसा : मोहनलाल, ममूटी समेत दक्षिण के सितारों ने जताया गहरा दुख, जाहिर की अपनी संवेदना
Punjab Roadways Employees : अब और नहीं चलेंगे झूठे वादे, PRTC कर्मचारियों ने किया 29 सितंबर को विधानसभा घेरने का ऐलान