पौड़ी गढ़वाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश से पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई स्थानों पर सड़कों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ने से इस हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर हाईवे से सफर करना पड़ रहा है।
पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर शहर के छतरीधार के पास बड़ी बड़ी दरारे पड़ गई है। यहां पर दरारे पड़ने से हाईवे एक तरफ धसने लगा है। यहां पर दरारे पड़ने से कभी भी हाईवे क्षतिग्रस्त हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर कई स्थानों पर नालियां नहीं होने से बरसाती पानी के सड़क पर ही जमा होने व बरसाती पानी हाईवे के पुश्तों में घुसने से दरारें पड़ी है।
प्रेमनगर के पास भी हाईवे में बड़ी बड़ी दरारे पड़ी है। जिससे यहां पर भी हाईवे धंसने का अंदेशा बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि हाईवे के रखरखाव को लेकर कई बार जिला प्रशासन से लेकर एनएच विभाग से शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर यह स्थिति पैदा हुई है। वहीं, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है।
इस हाईवे पर भी कई स्थानों में नुकसान की सूचना मिली है। एनएच के अधिकारियों को हाईवे पर बने डेंजर जोनों को चिहिन्त करने के निर्देश दिए गए है। बताया कि मौसम साफ होते ही हाईवे के सुधारीकरण को लेकर काम किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
गणेश विसर्जन हिंसा के बाद तनाव : कर्नाटक के मांड्या में 'बंद' का असर, भाजपा-जेडीएस प्रदर्शन में शामिल
नेपाल ही नहीं, इन देशों में भी प्रदर्शनकारियों ने मचाया था संसद में उत्पात
मेक्सिको में मालगाड़ी और डबल डेकर बस में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 41 घायल
हर 26 सेकेंड में थर-थर कांप रही अपनी पृथ्वी, अब तक जवाब नहीं खोज पाए वैज्ञानिक!
लाखों कमाने का सरकारी फॉर्मूला: रोज़ 70 रुपये बचाएं और 15 साल में 7 लाख पाएं