नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने नेशनल बैंक ओपन (मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट) से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला अमेरिकी ओपन के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अतिरिक्त आराम के लिए लिया है।
सबालेंका ने एक बयान में कहा, मैं नॉर्थ अमेरिकन हार्ड-कोर्ट सीज़न की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इस सीज़न में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह फैसला किया है कि मॉन्ट्रियल नहीं खेलना ही मेरे लिए सही रहेगा।
गौरतलब है कि सबालेंका हाल ही में विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें अमांडा अनीसीमोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
नेशनल बैंक ओपन 27 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि सबालेंका अगस्त की शुरुआत में सिनसिनाटी ओपन में वापसी करेंगी। यूएस ओपन की शुरुआत 24 अगस्त से होनी है, जिसे साबालेंका ने 2024 में पहली बार अपने नाम किया था।
इस टूर्नामेंट से 10वीं रैंकिंग की पाउला बडोसा ने भी चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। सबालेंका और बडोसा की जगह कैटी मैकनेली और मोयूका उचिजिमा को मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Kane Williamson ने तोड़ा Jason Roy का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
नालंदा जिले में तमंचे के बल पर भीषण लुट
सोनीपत की सड़काें के गड्ढे भरने पर खर्च हाेंगे 35 लाख रुपये, काम शुरू
हिसार : 12वीं के बाद आईआईएम करके समीर की सफलता ने दिखाई नई राह
हिसार : इस बार तीज उत्सव में लगेगा गुजराती तड़का