रायपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीन से राष्ट्र को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बस्तर का नाम सुनते ही नक्सलवाद और हिंसा की याद आती थी, लेकिन आज यह तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्हाेंने कहा कि अब यहां आतंक नहीं बल्कि खेलों से इसकी पहचान हाे रही है।
प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि आज बस्तर के नौजवान बंदूक़ पकड़ने की जगह खेलों के मैदान में उतर रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और उत्साह का जीवंत प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक बदलाव को सुरक्षा, विकास और जनसहभागिता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी देश के अनेक हिस्सों को नक्सलवाद की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता था। हिंसा और भय के माहौल ने दशकों तक विकास की गति को जकड़ रखा था, जिससे प्रगति के रास्ते थम से गए थे। उन्होंने कहा कि अब यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। नक्सलवाद आज देश में केवल कुछ ही जिलों तक सीमित रह गया है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नक्सलवाद 125 से अधिक जिलों से घटकर मात्र 20 जिलों तक सीमित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज बस्तर में खेलकूद, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्हाेंने विश्वास व्यक्त किया कि बस्तर की यह नई पहचान आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह क्षेत्र अब शांति, प्रगति और गौरव की राह पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
शोले: ईरान में लोग जब छिप-छिपकर देखते थे ये फ़िल्म
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी.ˈ किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
हिमाचल के कांगड़ा में पिकअप वैन हादसे का शिकार, 4 लोगों की मौत; 22 घायल
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसी कोˈ बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
अब चेक क्लियर होने के लिए नहीं करना होगा 2 दिन का इंतजार, RBI ने बदला नियम; 4 अक्टूबर से होगा लागू