पटना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बिहार सरकार में जदयू कोटे से जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार में महागठबंधन के नेतागण आजकल यात्रा पर हैं। कोई नहीं जानता कि ये क्या चाहते हैं। वोट-चोरी का रट लगाने वाले आजतक एक भी मिसाल नहीं दे पाए हैं।यह एक लक्ष्यहीन यात्रा हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बार-बार किसी गड़बड़ी का प्रमाण मांग रहा है, जिससे ये मुंह चुराते हैं। राहुल गांधी एटम बम की धमकी भरा जिक्र बिहार के लिए करते हैं, वो फूटता दक्षिण भारत में है। खैर, स्पष्ट है कि नीतीश सरकार के लगातार विकास कार्यक्रमों एवं कुछ हालिया फैसले से आम जनता के बढ़े हुए समर्थन के कारण इनकी बदहवासी स्वाभाविक है और तो और, अभी पिछले दिनों इन लोगों ने एसआईआर मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में अपनी जीत का दावा कर खुशी जाहिर की थी।
विजय चौधरी ने कहा कि न्यायालय के निदेशों का चुनाव आयोग जब पालन कर रहा है तो फिर सड़क पर क्यों आ गए? ये लोग यह भी कहते हैं कि वे एस.आई.आर. (SIR) के विरोध में नहीं है, परंतु इसे रोकना भी चाहते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में वर्तमान लक्ष्यहीन यात्रा इनके राजनीतिक हताशा का ही परिचायक है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
Delhi की सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला, गुजरात से आया था हमलवार
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहा था मंदिरˈ की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
मन को तरोताजा और स्ट्रेस को कम करता है मेडिटेशन, ऐसे लगाएं ध्यान
Avascular Necrosis : लगातार कूल्हे में दर्द हो तो सावधान! यह बीमारी कर सकती है हड्डियों को कमजोर
मध्य प्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व में बाघ की बिजली करंट से मौत