राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी गांव का दुर्गेश पुत्र बनेसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि बीते रोज गांव के हेंडपंप पर पानी भरने गई थी तब आरोपित फिर आया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 75(2), 351(3), 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी संगीता शर्मा का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई है साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

क्या मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की नोकझोंक से बनेगा 'दे दे प्यार दे-2' का मजेदार मोड़?

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने अजमेर में सिंधी समाज ने झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

क्या है बहोरनापुर गांव की दुर्दशा? रितेश पांडे ने उठाए गंभीर सवाल





