नई दिल्ली, 25 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की. सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मु के साथ मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचीं थी. यहां पर वे भारत सरकार और जनता की ओर से शोक व्यक्त करने पहुंची हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनकी श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीरें साझा की हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
राष्ट्रपति शनिवार को सेंट पीटर स्क्वायर में आयोजित अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. इसमें विश्वभर के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहेंगे.
पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को हुआ था. उनके निधन पर भारत ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी. 26 अप्रैल यानी कल अंतिम संस्कार के दिन भी भारत में राजकीय शोक रहेगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन कमाए 1 करोड़ रुपये
गोपालगंज: खेत में बदबू से हुआ खुलासा, तेजाब से झुलसा मिला शव, चार दिन पहले हुई थी लापता
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
चेन्नई-हैदराबाद के मैच में नजर आई श्रुति हासन, अपनी अदाओं से काटा बवाल, काले कपड़ों में महफिल लूट ली!
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग