धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा बीते 23 जुलाई को फतेहपुर पुलिस थाना के तहत चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवकों के बाद अब एक अन्य महिला नशा तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त महिला नशा तस्कर परमजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह गांव हमीरा, डाकखाना सुभानपुर, जिला कपूरथला पंजाब को उसके घर गांव हमीरा से गिरफतार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच से यह पाया गया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर ने पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस मामले की तीसरी आरोपिता को पंजाब के कपूरथला जिला के हमीरा गांव से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि फतेहपुर पुलिस ने बीते 23 जुलाई को खटियाड़ में नाकाबन्दी के दौरान मोटरसाईकिल स्वार अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह व रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह दोनों निवासी गांव मिनता व डा. नरनूँह, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से 8.14 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी। जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
पिपलोदी हादसे के बाद झालावाड़ में मुआवजे और संवेदना, वीडियो में शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार को इतने लाख देने का किया एलान
इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
Sukanya Samriddhi Yojana : छोटी सी बचत आपकी बेटी को बना देगी लखपति, 4 करोड़ से ज्यादा लोगो ने जताया भरोसा, जान लीजिए क्या है स्कीम
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ